नई दिल्ली: राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर को अहमदाबाद रिवर फ्रंट से स्टेचू ऑफ यूनिटी तक देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू होग। गुजरात सरकार एवियेशन मंत्रालय ने शनिवार को इस पर मुहर लगाते हुए MOU भी साइन कर दिए हैं. बातया जा रहा है कि इस सेवा की ओपनिग खुद पीएम मोदी करेंग। पीएम खुद सी प्लेन के जरिये अहमदाबाद से केवडिया जाएंग।
आपको बता दें कि 2017 का गुजरात चुनाव याद ही होगा, जब पीएम मोदी सी प्लेन में बैठकर अहमदबाद रिवर फ्रंट से उड़े थे, तभी सरकार ने इसे स्टेचू ऑफ यूनिटी के साथ जोड़ने का फैसला कर लिया था।
गांधीनगर में हुई मीटिंग के बाद सिविल एवियेशन के सेक्रेटरी प्रदीप खरोला ने अधिकारियों के साथ साबरमती रिवर फ्रंट का जायजा लिया. स्पाइस जेट एयरलाइन को यह जिमेदारी दी गई ह। 31 अक्टूबर से 19 सीटर सी प्लेन हर रोज 4 उड़ान भरेगा इसका किराया पर 4800 रुपये रखा गया है।
ये भी पढ़ें: आप बिना खरीदे कार के मालिक बन सकते हैं, जानिए कैसे?
प्रधानमंत्री मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट अब साकार होने जा रहा ह। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 31 अक्टूबर को अहमदाबाद से केवडिया जाएंग। स्थानीय प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सी प्लेन सरदार सरोवर बांध की झील नंबर तीन में उरेगा, इसीलिए वन विभाग ने मगरमच्छों को पकड़ना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: केंद्र ने कहा, कोरोना के चलते राजस्व में कमी के बावजूद राज्यों को जीएसटी की बकाया राशि दी जाएगी
वन विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं सरदार सरोवर में अब तक 108 मगरमच्छों को छोड़ा जा चुका है. 31 अगस्त तक सभी मगरमच्छों को पकड़कर तालाब को मगरमच्छरहित कर दिया जाएगा. सरदार सरोवर नर्मदा बांध के एरिया में तालाब नंबर तीन के पास सी प्लेन उतारने के लिए जेटी भी बनाई जाएग।