नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद अब ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नई नई स्कीमें लॉन्च की है। Maruti Suzuki भी अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन स्कीम लेकर आई है।
इस स्कीम के जरिये ग्राहकों को अब कार खरीदने की जरुरत नहीं होगी बल्कि वो लीज पर नई गाड़ी लेकर जा सकेंगे। यह स्कीम कॉर्पोरेट क्लाइंट्स की बजाय व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए लॉन्च की गई है।
Maruti Suzuki ने Maruti Suzuki Subscribe नाम से स्कीम लॉन्च की है। इस कार लीज स्कीम का फायदा आम आदमी उठा सकेंगे और वो लीज पर गाड़ी घऱ ले जा सकेंगे। मारुति ने यह नई सर्विस जापान की Orix कंपनी के साथ पार्टनरशिप में शुरु की है।
ये भी पढ़ें: लोकतंत्र और संविधान ख़तरे में और वह चाहते हैं देश मुंह बंद रखें: सोनिया गांधी
किसी भी सब्सक्रिप्शन या लीजिंग सर्विस की तरह मारुति सुजुकी सब्सक्राइब में भी आपको कार, उसका वेरियंट और लीज टेन्योर चुनकर जरूरी फॉर्म भरना होगा। ऐप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद बुकिंग के 15 दिन के भीतर आपको चुनी गई कार मिल जाएगी।
हालांकि, कार की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है। कार की डिलिवरी मिलने के बाद आप मेनटेनेंस, सर्विस और इंश्योरेंस समेत अन्य सर्विस के लिए क्लेम कर सकते हैं।
हर लोन टेन्योर के साथ लॉक-इन पीरियड (तय समय) है। 24-महीने के लिए 12 महीने का लॉक-इन पीरियड, 36-महीने के लिए 18 महीने और 48-महीने के लिए 24 महीने का लॉक-इन पीरियड है।
ये भी पढ़ें: केंद्र ने कहा, कोरोना के चलते राजस्व में कमी के बावजूद राज्यों को जीएसटी की बकाया राशि दी जाएगी
अगर आप लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले कार वापस करना चाहते हैं, तो आपको बाकी बचे महीनों और उसके साथ तीन महीने का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, अगर आप लॉक-इन पीरियड के बाद कार वापस कर रहे हैं, तो आपको 1-3 महीने के बीच का भुगतान करना होगा।