जामिया में ‘कम्प्यूटेशनल एंड मैथमेटिकल साइंसेज’ पर दो सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आयोजित
नई दिल्ली:9 नवंबर-यूजीसी-एचआरडीसी केंद्र, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने 22 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2021 तक कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए ‘कम्प्यूटेशनल एंड मैथमेटिकल साइंसेज’ पर दो सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं गणित विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन किया।
देश भर के प्रख्यात शैक्षिक एवं अनुसंधान संस्थानों से प्रसिद्ध वक्ताओं ने प्रतिभागियों को उभरती हुई अवधारणाओं, नवीन तकनीकी समाधानों तथा शिक्षण एवं अनुसंधान की नई चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया। प्रतिभागियों की ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की गई।
पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ मनसफ आलम, कंप्यूटर विज्ञान विभाग और डॉ एम वाई अब्बासी, गणित विभाग ने रिफ्रेशर कोर्स का संचालन किया।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि, प्रोफेसर सिमी फरहत बसीर, डीन, प्राकृतिक विज्ञान संकाय, जेएमआई ने अपने संबोधन में रिफ्रेशर कोर्स और इसके विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में गणित और कंप्यूटर विज्ञान के महत्व और दैनिक जीवन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग पर भी जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पवनेश कुमार, डीन, प्रबंधन विज्ञान स्कूल, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार ने भी रिफ्रेशर कोर्स की बहु-विषयक प्रकृति पर ध्यान केंद्रित किया।
प्रो. अनीसुर रहमान, निदेशक, एचआरडीसी, जामिया ने मुख्य अतिथि, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. अयूब खान तथा विशिष्ट अतिथि एवं समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस.एम.के. कादरी का स्वागत किया।
डॉ. एम. याह्या अब्बासी, एसोसिएट प्रोफेसर, गणित विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
बता दें कि यूजीसी-एचआरडीसी केंद्र, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने 22 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2021 तक कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए ‘कम्प्यूटेशनल एंड मैथमेटिकल साइंसेज’ पर दो सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया था जो आज संपन्न हुआ।