नई दिल्ली: पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने लोगों से उनकी तारीफ न करने का आग्रह किया है। जायरा के मुताबिक, यह उनके लिए सही नहीं है और उनके ईमान के लिए खतरनाक भी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे इतनी धार्मिक नहीं हैं कि लोग उनसे प्रभावित हो सकें।
“जायरा ने अपने चाहनेवालों का अभिवादन करते हुए लिखा है, “मैं विनम्रता के साथ यह स्वीकार करती हूं कि सभी लोग मुझे प्यार करते हैं। साथ ही मैं इस बात पर ज्यादा जोर नहीं दे सकती कि मुझे मिल रही तारीफ कैसे मेरे लिए संतोषजनक नहीं है
ये भी पढ़ें: देवबंद को किया पूरी तरह सील, लोगों की बढी परेशानियां
और कैसे यह मेरे लिए बहुत बड़ी परीक्षा है और कैसे यह मेरे ईमान के लिए खतरनाक है। मैं इतनी बड़ी धार्मिक नहीं हूं कि लोगों को प्रभावित कर सकूं? इसके बदले मैं सभी से आग्रह करती हूं कि किसी भी तरह से मेरी तारीफ न करें।
बल्कि यह दुआ करें कि अल्लाह मेरी कमियों को नजरअंदाज करे, जो अनगिनत हैं। मेरे दिल को उसकी दया की रोशनी, तक्वा और मेरे बढ़ते ईमान के साथ भर दे। मेरे इरादे को सुधार दे और मुझे वह ज्ञान दे, जो फायदेमंद हो।
एक जुबान और दिल दे, जो हमेशा उसे याद रखे और अक्सर उसके पास ही पश्चाताप के लिए जाऊं। मुझे केवल उसके लिए धार्मिक काम करने की अनुमति दे। मुझे स्थिर रहकर मुसलमान के रूप में जीने और मरने का मौका दे। (पूरी तरह उसे समर्पित कर दूं )।”
माना जा रहा है कि जायरा का यह स्टेटमेंट रेसलर बबिता फोगाट के इस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा है कि लोग उन्हें जायरा वसीम समझने की भूल न करें। दरअसल, बबिता ने अपने एक ट्वीट में तबलीगी जमात को कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था।
इसी को लेकर शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वे कह रही हैं कि लोग उन्हें गालियां और धमकी दे रहे हैं। साथ ही बबिता ने यह भी कहा कि वे जायरा वसीम नहीं हैं, जो ऐसी धमकियों से डर जाएंगी। बबिता ने वीडियो में अपने स्टेटमेंट पर कायम रहने की बात भी कही थी।
जायरा ने बतौर एक्ट्रेस ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज पिंक’ में काम किया है और जून 2019 में उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कर दिया था।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ाई पर AIIMS के डायरेक्टर ने कहा- अगले पांच-सात दिन बहुत अहम
जायरा ने फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, “मुझे इस क्षेत्र में काम करके खुशी नहीं मिली, क्योंकि यह मेरे धार्मिक विश्वासों में दखलअंदाजी कर रहा था।”
दंगल’ में अभिनय के लिए जायरा को श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उनकी आखिरी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ थी, उनके एक्टिंग छोड़ने के फैसले के तीन महीने बाद 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।
साभार: सियासत