महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोविड 19 संक्रमण के नए मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 संक्रमण के 17433 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोविड 19 के एक्टिव केसों की संख्या 201703 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 से 292 लोगों की मौ!त हुई है।
ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण की मुश्किलें एक रुपए की सजा से खत्म नहीं होंगी, रद्द हो सकता है वकालत का लाइसेंस
इसी के साथ राज्य में कोविड 19 से मरने वालों का आंकड़ा 25195 पहुंच गया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 13959 लोग रिकवर भी हुए हैं, जिससे यह आकड़ा 598496 पहुंच गया है।
हाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना के 12 नये मरीज सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 2792 हो गई है।
बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि धारावी में सामने आए कुल संक्रमितों में से 2,472 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 95 उपचाराधीन हैं।
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: अमिताभ भट्टाचार्य ने किया खुलासा, ऐसे लिखा था ‘ऐ दिल है मुश्किल’ सॉन्ग
BMC ने इस इलाके में मौतों का आंकड़ा जारी करना बंद कर दिया है। उल्लेखनीय है कि धारावी एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी मानी जाती है और यहां ढाई वर्ग किलो मीटर से अधिक क्षेत्र में करीब साढ़े छह लाख लोग रहते हैं।
BMC के जी-नार्थ वार्ड में धारावी, दादर और माहिम का इलाका आता है और यहां अबतक कोरोना के 7,738 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 2640 दादर के और 2306 माहिम के हैं।