आतिशी को कोरोना: आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक आतिशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आतिशी ने बताया कि 16 जून को उन्होंने सर्दी-खांसी के लक्षण नजर आने के बाद कोविड 19 टेस्ट कराया था ।
उसकी रिपोर्ट आज 17 जून को पॉजिटिव आई है. फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने ख़ुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है । दरअसल, आतिशी कोरोना वायरस के मामलों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रहीं थीं ।
ये भी पढ़े: सुशांत के निधन से बॉलीवुड सेलेब्स के फॉलोअर्स पर असर, सैफ अली खान भी गुस्से में
11 जून को हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद 11 जून को ही आतिशी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया थ। आतिश मर्लीना के अलावा अक्षय मराठे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
आतिशी के अलावा इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल का भी कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था । मुख्यमंत्री केजरीवाल की कोरोना वायरस रिपोर्ट में उन्हें निगेटिव पाया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री की भी पहली कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्री का आज दोबारा कोरोना टेस्ट किया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आज दिल्ली के LG अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों के साथ बातचीत की.
कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एक्सपर्ट्स से दिल्ली में कोरोना की रोकथाम को लेकर विचार-विमर्श किया. साथ ही कंटेनमेंट स्ट्रैटजी को और प्रभावी बनाने के बारे में भी उनसे विचार पूछ।
ये भी पढ़ें: 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति: दिसम्बर-19 में सीटीईटी उत्तीर्ण करने वाले नहीं होंगे आवेदक
इस बैठक में दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (हेल्थ) और COVID-19 पर गठित सलाहकार समिति के सदस्य शामिल हुए. दिल्ली के LG ने बैठक के बाद ट्वीट कर बताया कि एक्सपर्ट्स के साथ बैठक में उनसे पांच मुद्दों पर सलाह मांगी गई, ताकि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोका जा सक।