सुशांत के निधन से बॉलीवुड सेलेब्स की पॉपुलैरिटी पर असर, किसी के फॉलोअर्स हुए कम, किसी के बढ़ेसुशांत के निधन से बॉलीवुड सेलेब्स की पॉपुलैरिटी पर असर, किसी के फॉलोअर्स हुए कम, किसी के बढ़े। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म पर बहस चल रही है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स बॉलीवुड इंडसट्री पर निशाना साध रहे हैं कि यहां सिर्फ स्टार्स के बच्चों को मौका मिलता है और आउटसाइडर्स को नहीं।
ये भी पढ़ें: हमारे जवानों को मारने की चीन की हिम्मत कैसे हुई: राहुल गांधी
इस मामले के बाद से कुछ स्टार्स के सोशल मीडिया फॉलोअर्स पर काफी असर पड़ा है। कुछ सेलेब्स के फॉलोअर्स कम हुए तो किसी के बढ़े हैं। सोमवार की रात से मंगलवार की शाम के बीच कंगना रनौत की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़े हैं।
कंगना की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले 2 मिलियन फॉलोअर्स थे, वहीं अब उनके 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। वहीं करण जौहर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम हुए हैं। करण के 11 मिलियन फॉलोअर्स थे जो अब गिरकर 10.9 मिलियन हो गए हैं।
कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कहती हैं, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन कुछ जो इस मामले में माहिर है कि किस तरह पैनल नैरेटिव चलाना है वे बता रहे हैं कि कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है वो डिप्रेशन में आ जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं।’
कंगना ने कहा, ‘वह इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम का रैंक होल्डर है। उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। उनके लास्ट पोस्ट देखिए। वह लोगों से कह रहे हैं कि मेरी फिल्में देखिए। मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे निकाल दिया जाएगा इंडस्ट्री से।
अपने इंटरव्यू में वो जाहिर कर रहे हैं कि मुझे क्यों नहीं इंडस्ट्री अपनाती है। तो इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड मिलते हैं।’
सैफ अली खान ने सुशांत की मौत पर कुछ सेलेब्स को लताड़ा है। सैफ ने कहा, ‘कई लोग जो सुशांत के मौत की खबर को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। वे अब सोशल मीडिया पर प्यार का दिखावा कर रहे हैं, यह बहुत शर्मिंदा करने वाला है’।
‘सुशांत को रिस्पेक्ट देने के लिए आप एक दिन का मौन रखते या आत्मचिंतन करते ना कि सोशल मीडिया पर प्यार उड़ेलते दिखते। वे लोग कमेंट कर रहे हैं, जिन्होंने कभी सुशांत की केयर नहीं की।
सिर्फ सुशांत ही क्या वो लोग किसी की भी केयर नहीं करते’। सैफ ने कहा, ‘यह दिखावा करना कि आप परवाह करते हैं , मरे हुए इंसान का अपमान है’।
सैफ कहते हैं , ‘फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कॉम्पटीशन होता है। हम लोग किसी की केयर नहीं करते, लेकिन ऐसा दिखावा करना कि आप किसी की केयर करते हैं, चरम पाखंड है। यहां लोग आपके लिए सोशल मीडिया पर 10 लाइन लिखेंगे, लेकिन कभी सड़क पर कहीं मिल गए तो आपसे मिलेंगे भी नहीं। आपसे हाथ भी नहीं मिलाएंगे।’
ये भी पढ़ें: 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति: दिसम्बर-19 में सीटीईटी उत्तीर्ण करने वाले नहीं होंगे आवेदक
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बॉलीवुड सेलेब्स पर गुस्सा जाहिर किया है। निखिल ने ट्वीट किया, कभी-कभी हमारी फिल्म इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है। सब कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत से टच में रहना चाहिए था।
‘लेकिन सच यह है कि आप लोग सुशांत के साथ टच में नहीं थे क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप अभी इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं। लेकिन आप तब थे जब ये लोग अच्छा कर रहे थे’।