बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग खत्म हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्षी दलों की अगली मीटिंग अब शिमला में हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि शिमला में होने वाली मीटिंग दो दिनों तक चलेगी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों ने अपनी बात रखी। काफी अच्छी मुलाकात रही। एकसाथ चलने की बात हुई है। सभी पार्टियों की अगली मीटिंग जल्द ही होगी।
पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ चलने की बात हुई है। एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। अगली मीटिंग सब पार्टियों की एक और जल्द की जाएगी। इस मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा, कौन कहां से, कैसे लड़ेगा।
सीताराम येचुरी ने कहा, आज भारत गणराज्य का रूप भाजपा बदलना चाहती है। आजादी के आंदोलन का पूरा इतिहास बदलने की तैयारी है। इसको हम सभी को बचाना है। इसलिए हम सब इकट्ठा हुए हैं। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कई सारे जनांदोलन होंगे। राज्यों में दलों के बीच इस पर बात होगी कि कैसे वोटों के बंटवारा का फायदा भाजपा को न मिल सके।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, जेडीयू नेता नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, NCP प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, NC नेता फारुख अब्दुला, CPI सचिव डी. राजा, CPM सचिव सीताराम येचुरी और CPIML के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई बड़े नेता शामिल रहे।