10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार को लेकर बयान देते हुए कहा है कि वह टीपू सुल्तान के परिवार से आते हैं। उन्होने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कर्नाटक PFI की घाटी बन जाएगा।
कोडागु में जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता सरमा ने कहा, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया टीपू सुल्तान के परिवार के हैं। सिद्धारमैया बोलते हैं कि टीपू सुल्तान की जयंती मनाएंगे। अगर आपको जयंती मनानी है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाकर मनाएं। अगर कांग्रेस दोबारा सत्ता में आई तो कर्नाटक PFI की घाटी बन जाएगा।
इससे पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि जब बीबीसी ने पीएम मोदी पर झूठी फिल्म बनाई तो कांग्रेस ने कहा कि इसे बैन मत करो और आज जब ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज होने वाली है तो कांग्रेस कह रही है कि इसे बैन करो। यह तुष्टिकरण की राजनीति है। एक और बार उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस कुछ कर सकती है। किसी को यह ख्याल नहीं रखना चाहिए कि कांग्रेस सत्ता में आएगी। कांग्रेस अगले 100 साल तक नहीं जीत पाएगी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बीजेपी ने राज्य में भव्य हनुमान मंदिर बनाए जाने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने इस फैसले को वोटों के धुव्रीकरण से जोड़ते हुए निशाना साधा था। जिस पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि देश में सबको मालूम था कि टीपू सुल्तान कर्नाटक के हैं, लेकिन किसी को नही मालूम था कि हनुमान जी भी कर्नाटक से हैं। मुझे तो खुशी है कि कर्नाटक में भाजपा ने मंदिर बनाने का वादा किया है। मुझे बड़ी खुशी है।