नई दिल्ली: देश की अग्रणी और केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया को बदनाम करने के लिए बीजेपी नेताओं ने क्या कुछ नहीं कहा। अपने को राष्ट्रवादी पत्रकार कहने वाले कथित पत्रकार सुरेश चव्हाणके ने बाकायदा जामिया यूनिवर्सिटी को ‘जिहाद’ से जोड़कर प्रस्तुत किया।
लेकिन जामिया विश्वविद्यालय और उसके छात्रों ने अपने विरोधियों को पढ़ाई से जवाब दिया है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग में पढ़ने वाले 12 छात्रों का यूपी PCS 2018 के आये नतीजों में चयन हुआ है।
ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण गए SC, दोषी करार देने पर अपील का अधिकार देने का अनुरोध किया
RCA के कुल 24 छात्र जुलाई-अगस्त 2020 में आयोजित इस परीक्षा के अंतिम इंटरव्यू में शामिल हुए थे। ये छात्र पिछले एल साल से या उससे अधिक समय से कोचिंग में प्रशिक्षण ले रहे थे।
बता दें कि इससे पहले जामिया मिलिया के इसी कोचिंग में पढ़ने वाले 30 छात्रों का चयन सिविल सेवा में हुआ था। ये नतीजे 2019 के थे। परिणाम के बाद जामिया पूरे देश में अपनी पढ़ाई के लिए चर्चा का विषय बन गया था।
इसके साथ ही जामिया विश्वविद्यालय और यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं लगातार अपनी मेहनत से बुलंदियों को छू रहे हैं
ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश के CM का सफर, लोगों से मिलने के लिए 11 घंटे पैदल चलकर पहुंचे गांव
चयनित 12 उम्मीदवारों की सूची में से चार का डिप्टी कलेक्टर, तीन का पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), दो का कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर (सीटीओ), एक का खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), एक का अकाउंट ऑफिसर और एक का डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड के पद पर चयन हुआ है
लेकिन जामिया विश्वविद्यालय और उसके छात्रों ने अपने विरोधियों को पढ़ाई से जवाब दिया है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग में पढ़ने वाले 12 छात्रों का यूपी PCS 2018 के आये नतीजों में चयन हुआ है। इसके साथ ही जामिया विश्वविद्यालय और यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं लगातार अपनी मेहनत से बुलंदियों को छू रहे हैं