क्या आपको पता है कि अपने दम पर कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले भारत के दिग्गज क्रिकेटर इरफान खान की जमकर पिटाई भी हुई है. तो इसका जवाब है हां. हालांकि, यह बहुत कम लोगों को मालू्म होगी कि एक बार मैच खेलकर लौटने के दौरान बस में उनकी कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की थी। अपने साथ मारपीट की हुई इस घटना को इरफान पठान ने खुद ही स्टार स्पोर्ट्स पर शेयर किया। उस समय एंकर जतिन सप्रू और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच संजय बांगड़ भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 ईडी करेगी पूछताछ
इरफान पठान ने बताया कि वह ‘मध्यप्रदेश में भिंड जिले में क्रिकेट मैच खेलने के लिए गए हुए थे. इरफान ने बाताया कि मैच खत्म हो गया और मैं बस लौट रहा था। बस की सीट में पीछे टेक लगाने के लिए कुछ नहीं था। इसलिए बहुत संभलकर बैठना पड़ रहा था। जब भी कोई गड्ढा वगैरह आता या ड्राइवर तेजी से ब्रेक मारता तो हम अपने आगे वाली सीट को पकड़ लेते थे।’
इरफान ने आगे बताया, ‘अचानक बहुत जोर से झटका लगा। मैं खुद को संभालने के लिए जो हाथ में आया उस पकड़ लिया। कुछ ही पल बाद अहसास हुआ कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, क्योंकि वह एक नवविवाहिता की चोटी थी। बस फिर क्या था बस में बैठे लोगों ने मेरी खूब पिटाई की। उन्हें लगा था कि मैंने महिला के साथ जानबूझकर ऐसा किया है।’
इरफान पठान ने बताया, ‘हालांकि, मेरे बहुत समझाने के बाद उन्हें वास्तविकता का अहसास हुआ। मैंने उन लोगों को बताया कि गिरने के डर के कारण मेरे हाथ में अचानक इनकी चोटी आ गई। मेरा कोई भी गलत उद्देश्य नहीं था। इसके बाद उन लोगों ने मुझे सॉरी भी बोला।’
बातचीत के दौरान इरफान पठान ने यह भी बताया कि शरारत करने के बाद वह पिता का ध्यान खुद पर से हटाने के लिए अपने बड़े भाई यूसुफ को फंसा देते थे। उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह क्रम आज भी जारी है। गुजरात के वडोदरा में 27 अक्टूबर 1984 को जन्में इरफान पठान ने अपने करियर में भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले। इसमें उन्होंने क्रमशः 1105, 1544 और 172 रन बनाए। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 100, वनडे में 173 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट लिए थे।