महाराष्ट्र में वाशिम जिले में रविवार रात ही डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग मुगल शासक औरंगजेब और टीपू सुल्तान की फोटो लेकर नाच रहे थे। वायरल वीडियो को लेकर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अब पुलिस ने डांस कर रहे लोगों में से 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
इस मामले पर मंगरुलपीर थाने के SHO सुनील हुड ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे इलाक़े में 14 जनवरी को दादा हयात क़लंदर के उर्स पर कुछ लोग औरंगज़ेब की तस्वीर लेकर घूम रहे थे। बताया जा रहा है कि FIR में दर्ज 8 लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। SHO के बताया कि मामले की जांच चल रही है।
बता दें कि मंगरूलपीर में पिछले कई सालों से वर्षा उर्स के धब्बे पर संदल का जमाव होता जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को ऊर्स के लिए केवल दो ‘डीजे’ की अनुमति दी थी। हालाँकि, अनुमति से अलग 21 रोज़गार की जानकारी है।
औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में कुछ दिन पहले भी विवाद खड़ा हुआ था। दरअसल एनसीपी के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र आव्हाड ने यह कहा था कि औरंगजेब हिंदू विरोधी नहीं था। अगर वह हिंदू विरोधी होता है तो जिस जगह पर छत्रपति संभाजी महाराज की आंखें फोड़ी गई थी। वहां मौजूद विष्णु मंदिर को भी तोड़ देता लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। जितेंद्र आव्हाड के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में जबरदस्त बवाल मचा था।