विश्व मे धार्मिक स्थलों के बाद सबसे आदर्श स्थान स्कूल और वाचनालय है: मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी
*9/ नवंबर उर्दू दिवस*
9/नवंबर को विश्व विख्यात शायर “सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” इस लोकप्रिय राष्ट्रीय गीत के शायर डॉ अल्लामा इक़बाल के जन्मदिन पर पुरे विश्व मे उर्दू दिवस के रूप मे मनाया जाता है,पुरी दुनिया में लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं।
दिल्ली।डॉ अल्लामा इकबाल के जन्मदिन पर पुरे विश्व मे उर्दू दिवस के रूप मे मनाया गया।
बच्चों को डॉ इकबाल के जिवन और कार्य पर अधारित किताबें बांटी गई।
बता दें कि आज 9/नवंबर विश्व विख्यात शायर “सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” इस लोकप्रिय राष्ट्रीय गीत के शायर के जन्मदिन पर पुरे विश्व मे उर्दू दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
आज सुबह 10 बजे “अंजुमन अहले कलम” रीड अन्ड लीड फाऊँडेशन और मकतबा फैज ए रहेमान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को रहमानिया कालोनी स्थित महानगर पालिका स्कुल मे आयोजित किया गया था।
अंजुमन अहले कलम की अध्यक्षा फातिमा फिरदोस ने प्रस्तावना मे भारी संख्या मे उपस्थित बच्चों को डॉ इकबाल के जिवन और कार्य पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इकबाल ने बच्चों के लिए बहुत कुछ लिखा है बच्चे इसे पाठ करें।
रीड अन्ड लीड फाऊँडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने छात्रों को औरंगाबाद शहर मे फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान मोहल्ला मोहल्ला बाल वाचनालय की जानकारी दी और कहा कि वह जल्द ही इन के मोहल्ले मे भी बालवाचनालय शुरू करेंगे.. इस समय बुर्हानी प्राथमिक स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ अबरार अंसारी और सामाजिक कार्यकर्ता रमज़ान पठाण ने भी छात्रों को संबोधित किया.. उपस्थित सभी मान्यवरों का सत्कार किया गया..
मौलाना कैसर, हाफिज सलीम, पठाण आफरिनउपस्थीत थे. सुत्र संचालन शहबाज जरीन और आभार प्रदर्शन फातिमा फिरदोस ने किया।
कार्यक्रम को कामयाब बनाने मे शेख अजहर, राना तब्बसुम, नाजिया आफरीन, कनीज फातेमा ने परिश्रम लिया.