बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिल है। लेटर के आधार पर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस की ओर से ररिवार को यह जानकारी दी गई।
पत्र सलीम खान के सुरक्षा कर्मचारियों को एक बेंच पर मिला। टीओआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, “सलीम खान सुबह की दिनचर्या का पालन करते हैं, जहां वह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ सैर पर जाते हैं। एक जगह है जहां वह आमतौर पर ब्रेक लेते हैं। एक बेंच पर एक चिट छोड़ दी गई थी।”
ये भी पढ़ें: कानपुर में बवाल के बाद अब बरेली में 3 जुलाई तक धारा 144 लागू
इस मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिस चिट्ठी के जरिए सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी दी गई है उसमें क्या-क्या लिखा है।
पंजाबी सिंगर मूसेवाल का हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। रविवार को उस समय पुलिस के हांथ-पांव फूल गए जब सलमान खान और पिता सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी मिली। मुंबई पुलिस की ओर से ररिवार को यह जानकारी दी गई। आनन-फानन में पुलिस ने चिट्ठी के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकवाद: निर्दोष लोगों की हत्या का सिलसिला रुक ही नहीं रहा
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिस चिट्ठी के जरिए सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी दी गई है उसमें क्या-क्या लिखा है। इसके अलावा इस चिट्ठी को किसने भेजा है और वो क्या चाहता है? इस मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।