मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार जरूरत पड़ने पर केंद्र से अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती का अनुरोध कर सकती है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड 19 से सबसे अधिक प्रभावित मुंबई में सेना तैनात करने की अटकलों को शुक्रवार को खारिज कर दिया।
‘लाइव वेबकास्ट’ में ठाकरे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य में पुलिस बल को कुछ आराम देने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त कर्मियों की मांग की जा सकती है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार जरूरत पड़ने पर केंद्र से अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती का अनुरोध कर सकती है, ताकि चरणबद्ध तरीके से पुलिस कर्मी आराम कर पाएं।
ये भी पढ़ें: अर्नब-अमीश के बाद सुधीर चौधरी पर FIR दर्ज, प्रशांत भूषण बोले-आधी ज़िंदगी जेल में रहेंगे
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘इसका यह मतलब नहीं है कि मुंबई को सेना के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस कर्मी चौबिसों घंटे काम करने की वजह से काफी थक गए हैं, कुछ तो बीमार भी पड़ गए हैं और वहीं कुछ की वायरस से संक्रमित होने के बाद जान भी चली गई।
सीएम उद्धव ने यह भी स्वीकार किया कि वायरस को नियंत्रित किया गया है लेकिन इसकी ‘शृंखला’ तोड़ने में राज्य अभी तक कामयाब नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 17 मई के बाद बढ़ाया जाए या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोगों ने कितना अनुशासन दिखाया और कितना नियमों का पालन किया।
ये भी पढ़ें: भारत ने गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद पर जताया हक, पाकिस्तान ने दी UNSC की दुहाई
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘एक ना एक दिन हमें इस लॉकडाउन से बाहर निकलना ही होगा। हम हमेशा ऐसे नहीं रह सकते। लेकिन इससे जल्दी निकलने के लिए आपको नियमों का पालन करना होगा, सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और चेहरे पर मास्क लगाना होगा।’