लॉकडाउन के दौरान देशभर में सभी तरह की सर्विसेज पूरी तरह से बंद है। इसमें ट्रेनें भी शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद भी रेलवे भारत रेलवे की कमाई करोड़ों रुपये में हो रही है।
नई दिल्ली। कोवीड 19 महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown in India) लागू है। इस दौरान सभी एयरलाइंस से लेकर ट्रेन सेवाएं तक पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं
लेकिन आम लोगों के लिए ट्रेन सेवाएं बंद होने के बाद भी भारतीय रेलवे की अच्छी खासी कमाई हो रही है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान पैसेंजर ट्रेन सेवाएं तो बंद हैं लेकिन पार्सल ट्रेन अभी भी चल रही हैं।
लॉकडाउन के दौरान, कई जरूरी कमोडिटी और मेडिकल ढुलाई का काम जारी है। इसमें मेडिकल सप्लाई, फूड, तेल, डेयरी प्रोडक्ट्स जैसी चीजों की ढुलाई से रेलवे की कमाई हो रही है। लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान पार्सल ट्रेनों से रेलवे को अभी तक 7 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।
गैर-बाधिक सप्लाई के लिए रेलवे ने एक खास टाइम टेबल तैयार किया है, जिसके तहत इन सामानों की ढुलाई हो रही है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, सभी जोनल रेलवे इस पर नजर बनाए हुए हैं ताकि सभी रूटों पर जरूरी सप्लाई बाधित न हो।
ये भी पढ़ें: जियो, एयरटेल, वोडाफोन, बहुत ही सस्ता दे रहे है 3GB डेटा ये खास प्लान, लॉकडाउन में फायदेमंद है
1। दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, चेन्नई, और बेंगलुरु जैसे शहरों के बीच लगातार कनेक्टिविटी बनाई जा रही है।
2। हर राज्य की राजधानी और प्रमुख शहरों के बीच भी कनेक्टिविटी बनाई जा रही है।
3। देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में भी कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: सरकार ने बताया, नॉन कोविड-19 क्षेत्र में 20 अप्रैल के बाद ये सेवाएं भी हो सकेंगी शुरू
4। सरप्लस उत्पादन वाले क्षेत्रों से जरूरी वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है। जैसे गुजरात और आंध्र प्रदेश से दूध की सप्लाई की जा रही है।
5। इसके लिए मेडिकल इक्विपमेंट, दवाएं, कृषि उत्पाद आदि की सप्लाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
14 अप्रैल को इंडियन रेलवे ने एक स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी कि कुल 77 ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जिसमें 75 पार्सल स्पेशल ट्रेनें हैं। इसके अलावा एक दिन में रेलवे ने 1,835 टन माल की ढुलाई की है, जिससे उसे 63 लाख रुपये की कमाई हुई है।
रेलवे ने बताया कि लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान 522 ट्रेन सर्विसेज का संचालन किया गया। इस दौरान रेलवे ने कुल 20,474 टन माल की ढुलाई की। इससे रेलवे को कुल 7.54 करोड़ रुपये की कमाई हुई है