प्रेस विज्ञप्ति:- घर गिरने से बेघर हुआ किसान, आवास पाने के लिये महीनों से अधिकारियों की कर रहा परिक्रमा
प्रधानमंत्री आवास योजना जुमला मात्र है। निजी स्तर पर करूंगा घर बनवाने का प्रयास : ललन कुमार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पोल खोल कर रख दी है। उन्होने इस योजना को जुमला करार दिया है। ललन कुमार ने बताया कि उन्हें लखनऊ के बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के बाहरगांव में एक गरीब के मकान गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने आज सुबह उनके घर गए। घर गिरने के पश्चात उनके पास रहने के लिए उपयुक्त घर नहीं है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी को रोकने के लिए टीएमसी का हथियार,चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल में बंगाली अस्मिता का उभार
ललन ने बतया कि बेघर लोगों ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत मकान प्राप्त करने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कई चक्कर काटे, आवेदन दिए। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ललन के मुताबिक़ इस घर में रहने वाले जसवंत के दो पुत्र हैं, पुत्रवधु हैं एवं उनके चार-चार बच्चे हैं। उनके पास रहने के लिए छत नहीं है।
परिवार की दयनीय हालत देखकर ललन कुमार ने कहा कि सरकार गरीबों की बात नहीं सुन नहीं रही है, इसलिये ललन कुमार ने निजी स्तर पर उनकी सहायता करने का वचन दिया है।
ललन कहा कि 10 दिनों के भीतर वह उनका घर बनवाएँगे ताकि वह आसानी से रह सकें। हर एक इंसान की बुनियादी आवश्यकताएँ जैसे रोटी, कपडा, मकान इत्यादि पूरी होनी चाहिए। तभी भारत एक सुखी और समृद्ध राष्ट्र बनेगा।
ये भी पढ़ें: भारत के सामने चीन की नहीं चलेगी चालबाजी, LAC पर उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार सेना
बता दें कि सूबे में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर कांग्रेस उत्तर प्रदेश की राजनीति में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता अब जनहित के मुद्दों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करते भी नज़र आ रहे हैं।