नई दिल्ली: हज बैतुल्लाह 2021 के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया देश भर में 7 नवंबर से शुरू होगी। हज का सीजन भी उसी दिन घोषित किया जाएगा। आवेदन फॉर्म 12 दिसंबर तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
जनवरी में लॉटरी के द्वाराा उम्मीदवारों के चयन के लिए किया जाएगा। सरकार 2021 में होने वाली हज यात्रा को लेकर तैयारियां कर रही है हज 2021 को लेकर सऊदी अरब की तरफ से मिलने के बाद भारत और सऊदी की अन्य एजेंसियां आपसी संपर्क बनाए हुई हैं।
ये भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीज़न में नाज़िया नसीम बनी पहली करोड़पति
बता दें कि हज यात्रा पर हर साल भारत से जाने वाले श्रद्धालु इस साल कोरोना की वजह से नहीं जा सके थे। भारत से औसतन हर साल लगभग दो लाख लोग हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं।
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “हम 7-नवंबर से हज 2021 के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।वहीं, हम हज 2021 को लेकर सऊदी अरब की तरफ से दिशानिर्देश जारी हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, कोरोना की वजह से हज 2020 पर ना जा पाने वाले 1 लाख 23 हजार लोगों के 2100 करोड़ रुपए बिना किसी कटौती के वापस किए गए, वहीं, सऊदी अरब सरकार ने 2018-19 का हज यात्रियों के यातायात का लगभग 100 करोड़ रुपए वापस किए हैं। हज 2021 को लेकर भारतीय एजेंसियां सऊदी सरकार से संपर्क-समन्वय कर रही हैं।
जारी किया है। वहीं इस बार अब हज पर जाने वाले आवेदकों को लाटरी के माध्यम से चयनित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 7 नवंबर से शुरू होंगे हज के आवेदन और 12 दिसंबर तक जारी रहेंगे ऑनलाइन आवेदन। इसके साथ ही शुक्रवार को जारी होगी हज 2021 की गाइडलाइन।
हज पर जाने के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऐप के जरिए भी लोग भर सकते हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से हज पर जाने के लिए पहली उड़ान बताया जा रहा है कि जुलाई से शुरू होगी। 1 मार्च को हज पर जाने वालों को अपना अमाउंट जमा कराना होगा।
ये भी पढ़े: NDTV ने जीते 11 बड़े पुरस्कार, असली पत्रकारिता को मिली पहचान
फरवरी में ट्रेनिंग दी जाएगी और 15 मार्च 2021 तक पासपोर्ट, पे स्लिप मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी डेट रखी गई है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए जिस बैंक से सऊदी अरब के अंदर सऊदी की करेंसी को लेना है
उस बैंक का 31 मार्च तक चयन आवेदक को करना होगा। लॉटरी में जिन आवेदकों का नाम निकल कर सामने आएगा और जो चयनित होंगे उनको 2 हफ्ते के अंदर हज पर जाने का पैसा जमा करना होगा।
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जहां 2021 का हज प्लान जारी कर दिया है और 7 नवंबर से हज पर जाने वालों के लिए आवेदन ऑनलाइन खोल दिए हैं। दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि हज पर जाने के लिए इस बार लॉटरी सिस्टम से आवेदकों का चयन किया जाएगा।