राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में जांच एजेंसी ने छापा मारा है। बीते कुछ दिनों में एनआईए ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज किए हैं, जिसमें PFI का लिंक मिला है। जिन राज्यों में NIA ने छापेमारी की है उनमें यूपी, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश समेत 10 राज्य शामिल हैं।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, केरल सहित देश के 10 राज्यों में PFI के 50 ठिकानों पर एनआईए और ईडी की रेड चल रही है और अब तक 100 से ज्यादा PFI के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। PFI के नेताओं और इस संगठन से जुड़े ऑफिस पर सर्च जारी है। इस छापेमारी में NIA के साथ ईडी भी शामिल है।
NIA की इस कार्रवाई के दौरान केवल में विरोध का सामना भी करना पड़ा। भारी संख्या में पीएफआई समर्थक जमा हो गए और PFI के खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगाने लगे।
PFI के राज्य और जिला स्तर के नेताओं के आवासों पर छापेमारी की गई है, जिसमें मलप्पुरम जिले के मंजेरी के PFI अध्यक्ष ओएमए सलाम का घर और PFI दफ्तर भी शामिल है। कई शहरों में की जा रही छापेमारी के विरोध में PFI और एसडीपीआई एक साथ आ गए हैं।
इससे पहले एनआईए ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर छापेमारी की थी।