अतीक अहमद मामले में पूर्व विधायक अशरफ की पत्नी ज़ैनब ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘हम लोगों को यातनाएं दीं और वे लोग हमारे जेठ और पति की जेल के बाहर हत्या करना चाहते हैं। हम लोग सरकार से अपने पति और जेठ की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।’
अतीक अहमद मामले में पूर्व विधायक अशरफ की पत्नी ज़ैनब ने कहा कि उन लोगों ने (उत्तर प्रदेश पुलिस) हम लोगों को यातनाएं दीं और वे लोग हमारे जेठ और पति की जेल के बाहर हत्या करना चाहते हैं। हम लोग सरकार से अपने पति और जेठ की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
इस बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी पर शाइस्ता परवीन को फंसाने के लिए उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया, ताकि बसपा द्वारा उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद वह अगला मेयर का चुनाव न लड़ सकें।
उमेश पाल मर्डर मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम आने के बाद से ही वो फरार चल रही है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं। अतीक का बेटा असद भी फरार है।
बता दें कि विधायक राजू पाल के हत्या मामले में गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद भारतीय सियासत में भूचाल आ गया और CM योगी को खुद इस मामले में बयान देना पड़ा।