उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन अधिनिय CAA के विरोध में प्रदर्शन करने वालों को कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक बताया है।
योगी ने यहां एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कथित तौर पर हिं!सा में शामिल रहे लोगों के पोस्टर लगाने संबंधी एक सवाल पर कहा कि ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं और ये सब लोग कोरोनावायरस से भी ज़्यादा खतरनाक हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे।
लखनऊ में हिं!सा में कथित तौर पर शामिल रहे लोगों के पोस्टर लगाने पर उन्होंने कहा, “ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं। ये सब लोग कोरोना वायरस से भी ज़्यादा खतरनाक हैं।”
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह से कुछ और सवाल हैं: रवीश कुमार
उन्होंने कहा, “कोरोनावायरस मानवता के लिए खतरा है और लखनऊ में जिनके पोस्टर हमने लगाए हैं, वो भी मानवता के बहुत बड़े दुश्मन हैं। इनका असली चेहरा पूरे समाज के लिए खतरा है।
इन सभी के फोटो वाले पोस्टर इसलिए लगाये हैं, ताकि वक्त रहते लोग इस वायरस से भी सावधान हो जाएं।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने बहुत संयम से काम लिया है।
पुलिस ने अलीगढ़ को जलने से रोका है और अरा!जक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की है। जो भी लोग इस दौरान म!रे हैं, वे निर्दोष नहीं हैं।
दं!गाई खुद अपनी ही गोली से मरे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए के विरोध के नाम पर दं!गा करने वाले कई लोगों के नाम उजागर किए जाएंगे। और साथ में उन्होंने ये भी दावा किया कि उनकी सरकार में कोई दं!गा नहीं हुआ है।
योगी से पूछा गया कि अखिलेश यादव ने कहा है कि अगली बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी? तो उन्होंने कहा, “सपना हर कोई देख सकता है। इस पर कोई रोक नहीं है।
लोकसभा में भी उन्होंने इसी तरह का सपना देखा था, लेकिन जो हुआ वह सबके सामने है।
ये भी पढ़ें: काशी पहुंचे CM योगी बोले- कोरोना को लेकर सरकार गंभीर, घबराने की जरूरत नहीं
लोकसभा में बसपा ने समर्थन दे दिया था, वरना अखिलेश यादव का पूरा खानदान ही बेरोजगार हो जाता।”उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारी सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बीमारी से लड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं। वह पूरी दुनिया में अभियान चला रहे हैं।”