मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिम्परी चिंचवाड़ और नागपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज रात से सभी सिनेमाहॉल और जिम बंद करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार आज रात 12 बजे से महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू कर रही है।
ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य पहुंचे भोपाल, बीजेपी कार्यकर्ता ने किया भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां भी संभव हो कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देनी चाहिए। ठाकरे ने अगले आदेश तक पुणे और पिम्परी-चिंचवाड़ क्षेत्र में स्कूल बंद रखने की घोषणा की है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी स्कूलों में एसएससी परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। सरकार ने स्पष्ट किया कि शॉपिंग मॉल बंद नहीं किए गए हैं। पहले यह भी खबर थी कि सिनेमाहॉल और जिम के साथ शॉपिंग मॉल्स को भी बंद किये गए है।
ये भी पढ़ें: खारी बावली में 150 साल पुराना प्याऊ तोड़ने से व्यापारियों में गुस्सा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सदन को यह भी बताया कि महाराष्ट्र में अब तक सत्रह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें पुणे में दस, मुंबई और नागपुर में तीन-तीन और ठाणे का एक मामला शामिल है।
हालांकि मुख्यमंत्री ने लोगों से मॉल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा ‘हम हर कदम कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठा रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे हमें मदद मिलेगी। विश्वभर में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं जबकि भारत में हम अभी तक इसे नियंत्रित करने में कामयाब रहे हैं।
अगर हम सावधान रहें तो हम कोरोना वायरस से अपने देश को बचा सकते हैं।’