नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर राजधानी में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है।
अरविंद केजरीवाल ने यह अनुरोध उस अनुमान के मद्देनजर किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के तीसरे दौर के दौरान आगामी हफ्तों में कोरोना के रोजाना 15,000 मामले सामने आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: EC ने दोबारा की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- देर रात ही होगा अंतिम फैसला, TV से अलग हैं हमारे नतीजे
मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में अस्पतालों में लगभग 4,900 बेड्स कम होने की बात कही है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वह दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों को 300 आईसीयू बेड्स समेत कम से कम 1,092 अतिरिक्त बेड्स और जरूरी चिकित्सा कर्मियों का प्रबंध करने का निर्देश दें।
डॉक्टर पॉल कमेटी ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में कोरोना के तीसरे दौर में बढ़ते प्रदूषण, त्योहारों का जश्न, शादी के सीजन और अन्य वजहों से आगामी हफ्तों में कोरोना वायरस के रोजाना 15,000 मामले सामने आ सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कमेटी के अनुमान का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में बीते कुछ दिन में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल आईसीयू बेड्स समेत कुल 15,713 बेड्स हैं। केजरीवाल ने कहा कि लगभग 4900 बेड्स की कमी है, जिसे केन्द्र और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों की मदद से पूरा किया जाना है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलों को मंत्रालय के तहत लाने की अधिसूचना जारी।
बता दें कि, मंगलवार को पहली बार दिल्ली में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 7,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 4.5 लाख के पार पहुंच गए हैं। इसके साथ ही 83 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या भी बढ़कर 7,143 पर पहुंच गई है।