दिल्ली के सुल्तानपुरी में हाल ही में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया, जिसमें अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. युवती की मौत के मामले में पुलिस ने उस रास्ते का पता लगाया, जिससे उस रात युवती गुजरी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि हमने मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया, तो सामने आया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी. उसके साथ एक युवती और थी. दूसरी युवती के हल्की चोटें आई थी और घटना के बाद वह घर चली गई थी.
बता दें कि सोमवार को कंझावला केस की पीड़िता का पोस्टमार्टम हुआ था. पीड़िता का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मॉर्चरी में कराया गया. वहीं डॉक्टर ने अनौपचारिक तरीके से बताया कि लड़की के साथ रेप नहीं किया गया है. पोस्टमार्टम से पता लगा है कि लड़की के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. दूसरी तरफ मृतक लड़की की सहेली का बयान सामने आया है जिसमें लड़की ने कोर्ट में कहा है कि हम दोनों ने शराब पी रखी थी.
दरअसल, 31 जनवरी को दिल्ली के कंझावाला इलाके में पुलिस को सड़क पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली. जब पुलिस सूचना पाकर पहुंची, तो शव देखकर हैरान रह गई. लड़की के शरीर पर कोई कपड़ा तक नहीं था.शव की हालत दिल दहला देने वाली थी. इसके बाद पुलिस ने थोड़ी दूर से लड़की की स्कूटी बरामद की थी. स्कूटी भी दुर्घटनाग्रस्त थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.