नई दिल्ली : कंगना रनौत के एक ट्वीट पर काफी हंगामा भी हुआ था, उनके ट्वीट के लिए उनकी काफी आलोचना हुई कंगना ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब किसान आंदोलन को लेकर भ्रामक खबरों फैलाई जा रही है.
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ‘देश में अशांति पैदा करके भारत की प्रतिष्ठा / व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नष्ट करने का एजेंडा बड़े समय से काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें : IND Vs AUS 2nd T20: दोनों टीमों में बदलाव होना तय
हर कुछ महीनों में दंगे, हमले और विरोध प्रदर्शन होते हैं, इस तरह के तरीके भारत को प्रगति नहीं दे सकते हैं यदि वह भूमि और नागरिकता खोने की नकली अफवाहों का जवाब देता है.’
कंगना ने एक और पोस्ट में लिखा है कि, ‘प्यारे भारत, उन लोगों को जीतने मत दो जो हमें हराना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : विज्ञापन/TRP की दौड़ में पत्रकारों के हालात : मो. जहांगीर
इस राष्ट्र के और ज्यादा टुकड़ों से कुछ को फायदा होगा लेकिन हम में से हर एक को नुकसान ही होगा,,, एक साथ उठो और अपने दुश्मनों को पहचानो,,, उन्हें जीतने मत दो.’
बता दें कि कंगना लगातर अपने ट्वीट को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं, हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर किए गए उनके ट्वीट पर बालीवुड सितारों सहित तमाम हस्तियों ने आपत्ति जाहिर की थी.
दिलजीत दोसांझ के साथ तो ट्विटर पर उनकी जुबानी जंग बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है, विवाद बढ़ने पर कंगना को अपना एक ट्वीट डिलीट भी करना पड़ा था.