नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध पत्रिका PLOS बायोलॉजी में दुनिया के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची प्रकाशित की गई है। इस सूची में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में कैमेस्ट्री के प्रोफेसर इमरान अली को भारत का नंबर वन साइंटिस्ट घोषित किया गया है।
इस सूची में दुनिया में उनका 24वां स्थान है और उन्हें यह खिताब अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है। दरअसल प्रोफेसर को यह खिताब विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान के क्षेत्र में मिला है।
ये भी पढ़ें: बाइडेन के चुनाव जीतने के बाद, जोफ्रा आर्चर का 6 साल पुराना ट्वीट वायरल हुआ
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को शुक्रवार एक और बड़ा तोहफा मिला है, जामिया में कैमेस्ट्री के प्रोफेसर इमरान अली को भारत का नंबर वन साइंटिस्ट घोषित किया गया है। उन्हें यह खिताब अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है।
दुनिया के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की यह सूची विश्व की प्रसिद्ध पत्रिका पीएलओएस बायोलॉजी में प्रकाशित हुई है। जामिया के पीआरओ अहमद अज़ीम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस लिस्ट में, प्रो. अली अपने क्षेत्र में दुनिया में 24 वें स्थान पर और भारत में नंबर एक साइंटिस्ट घोषित किए गए हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जनसंपर्क अधिकारी एवं मीडिया समन्वयक अहमद अज़ीम ने बताया कि पीएलओएस बायोलॉजी ने विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में उन उत्कृष्ट 68,80ए389 (अढ़सठ लाख अस्सी हजार तीन सौ नौ) वैज्ञानिकों की सूची प्रकाशित की है, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण शोध कार्य किए हैं
ये भी पढ़ें: क्या बाइडेन को जीत की बधाई नहीं देंगे ट्रंप? टूट सकती है अमेरिका की 124 साल पुरानी परंपरा
प्रो अली के अलावा जामिया के कई शोधकर्ताओं ने दुनिया भर के 60 लाख से अधिक, उत्कृष्ट दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में अपनी जगह बनाई है जामिया के सेंटर फॉर इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च इन बेसिक साइंसेज में वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो फ़ैज़ान अहमद को बायोफिजिक्स के क्षेत्र में देश के चैथे शीर्ष वैज्ञानिक के रूप में चुना गया है