इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगाज में अब महज 14 दिन बचे हैं। आईपीएल इस साल 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाना है।
फैन्स को आईपीएल के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है। IPL का आगाज 19 सितंबर को होना है, जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है। मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाने हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल का शेड्यूल अब रविवार (6 सितंबर) को जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?
एबीपी के हवाले से खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल शेड्यूल लगभग पूरी तरह से तैयार है।
और इसकी घोषणा 4 सितंबर तक कर दी जाएगी। 4 सितंबर से ही फैन्स IPL के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं और अब इंतजार एक दिन के लिए और बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पुलिस अफसरों को दी सलाह, ”सिंघम” की तरह दिखावा न करें
हालांकि बीसीसीआई या IPL की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आई है कि शेड्यूल किस तारीख को रिलीज किया जाएगा। IPL पहले इस साल 29 मार्च से भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था।