भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है।
मैच के तीसरे दिन भारत ने 36 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। चायकाल तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। ओपनर शुभमन गिल ने करियर का दूसरा शतक जमाया। भारत ने दिन का खेल खत्म होने के वक्त 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए थे। विराट कोहली 59 जबकि रवींद्र जेडजा 16 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है।
बता दें कि चौथे टेस्ट के पहले और दूसरे दिन कंगारू बल्लेबाजों का दबदबा दिखा। कंगारू टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने जहां 180 रन की बड़ी पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने भी शतक जड़ा। इन दोनों की पारी के मदद से भारत के खिलाफ पहली पारी में एक विशाल स्कोर खड़ा किया।