मेडिकल प्रवेश परीक्षा ( नीट -स्नातक ) में इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में बैठने वाले 14 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों में से आठ ने भी सफलता हासिल की है। एनटीए अधिकारी ने कहा, कुल 4,94,806 महिलाओं ने परीक्षा के लिए सफल हुई हैं, जबकि सफल पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 3,75,260 है।
तेलंगाना की मृणाल कुटेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कार्तिका जी नायर ने 720 में से 720 अंक हासिल कर टॉप किया है। एनटीए के एक अधिकारी ने कहा कि संयुक्त रैंक धारकों के लिए काउंसलिंग चरण में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: हज 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू,सरकार ने किए कई बदलाव
पांचवीं रैंक को भी 12 उम्मीदवारों ने साझा किया है जबकि 21 उम्मीदवारों ने 19वीं रैंक साझा की है। यूपी के अमन कुमार त्रिपाठी को चौथे स्थान पर 716 अंक मिले। जबकि आठ छात्रों को 715 अंक मिले हैं।
12 सितंबर को 13 भाषाओं में 3,858 केंद्रों पर आयोजित नीट-यूजी के लिए 15.44 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। 8.70 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
15 उम्मीदवारों के परिणाम रद्द
नीट-स्नातक परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया। जिसकी वजह से उनके परीक्षा परिणाम रद्द कर दिए गए हैं। इस साल परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था।
व्यक्तिगत रूप से रिजल्ट भेज एनटीए ने चौंकाया
परीक्षा एजेंसी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के नतीजे व्यक्तिगत रूप से छात्रों को भेजकर चौंका दिया है। एनटीए ने रिजल्ट का घोषणा करने की बजाय हफ्तों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के सीधे ई-मेल पर परिणाम भेज दिया। एनटीए छात्रों के स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट भी व्यक्तिगत रूप से भेजी है।
ये भी पढ़ें: इजरायल ने वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों के कुछ आवासों को मंजूरी दी
नीट-यूजी के एक प्रतियोगी छात्र प्रतीक गरोडिया ने बताया, ‘मैं कई सप्ताह से परिणाम का इंतजार कर रहा था, लेकिन जब ई-मेल चेक किया तो ‘नो रिप्लाई-neet.nta.nic.in से एक ई-मेल आया हुआ था जिसमें नीट (यूजी) स्कोर कार्ड एप्लीकेशन नंबर की सूचना देखकर हैरान रह गया। मैंने तुरंत अपने दोस्तों से पूछा कि कहीं यह मजाक तो नहीं है। लेकिन इसी बीच हम में से कई लोगों को नीट रिजल्ट का मेल आ रहे थे।