ग़ाज़ियाबाद/मसूरी: थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम नाहल में पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों में फूटा गुस्सा ग्राम नाहल में जु़बेदा मस्जिद के पीछे सारा रास्ता हुआ जलमग्न। पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों में फूटा गुस्सा।
थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम नाहल में पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों में फूटा गुस्सा, एसे में जब देश, खासतौर से उत्तर प्रदेश घातक बीमारी कोरोना से जूझ रहा है ऐसे में ग्राम नाहल को लेकर ग्राम प्रधान मुनव्वर को ज़रा भी चिंता नहीं है।
ये भी पढ़ें: लंबे समय से नहीं आई वृद्ध महिला की पेंशन, ललन कुमार ने पेंशन दिलाने का दिया आश्वासन
ग्राम प्रधान मुनव्वर के जितने भी जानकारी में घर मकान रास्ते गली थे, सब जगह मरम्मत करके टाइल ईंट लगाकर रास्तों को मजबूत कर दिया है।
अगर बात करें जुबेदा मस्जिद की तो यहां पर ना तो कोई मिट्टी का भराव है और ना ही यहां टाइल पत्थर का कोई नाम, यहाँ जलभराव बता रहा है कि प्रधान कितना भावुक है और कितना नहीं, इस जलभराव के कारण मस्जिद के इमाम एवं मुतवल्ली और स्थानीय लोगों का यहां से गुज़रना बिल्कुल ख़तरे से खाली नहीं है।
नमाज पढ़ने में भी बहुत ज्यादा परेशानी होती है कई बार छोटे-छोटे बच्चे भी पानी में गिर कर बेहोश हो गए हैं क्योंकि जल निकासी का यह कोई समाधान नहीं है आपको बता दें कि ग्रामीण लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान व बीडीसी मेंबर से की है।
ये भी पढ़ें: सुशांत की मौत से कुछ घंटे पहले रिया ने महेश भट्ट को किया था यह मैसेज, वॉट्सऐप चैट से खुला राज
लेकिन उनके कानों तक जू तक नहीं रेंगती ग्राम प्रधान मुनव्वर ग्रामीणों को ना तो दिलासा देते हैं और ना ही काम करने के लिए हामी भरते हैं आपको बता दें कि ग्राम प्रधान मुनव्वर का कहना है कि, कोई जरूरी नहीं कि तुम नमाज मस्जिद में ही पढ़ो, अयोध्या में जाकर पढ़ो।
ग्राम प्रधान मुनव्वर का यह बयान बहुत ही शर्मनाक है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के ख़िलाफ़ डीएम, एसडीएम को एक मेमोरेंडम देने की बात कही है और ग्राम प्रधान के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
गुड्डू त्यागी