लखनऊ (यूपी) : यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह पीजीआई में एडमिट हैं, मंगलवार को यूपी के सीएम योगी ने पीजीआई पहुंचकर पूर्व सीएम का हालचाल जाना, इस दौरान सीएम योगी ने डॉक्टरों और परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें : इजराइल के पक्ष में बोलने वालों की हुई बेइज़्जती नेतन्याहू ने 25 देशों को कहा शुक्रिया-भारत का नाम नहीं लिया
दरअसल, दो दिन से पूर्व सीएम का गुर्दा ठीत से काम नहीं कर रहा है, इस वजह से डॉक्टरों ने उनकी डायलिसिस शुरू की है, पूर्व सीएम फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, मंगलवार को सीएम के साथ पीजीआई निदेशक डॉ, आरके धीमन व अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद रही.
ये भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, मीनाक्षी लेखी सहित 43 नेता बनेंगे मंत्री
बताते चलें कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) के आईसीयू में चार जुलाई से भर्ती हैं, उनके उपचार में दिल, गुर्दा, डायबिटीज, न्यूरो, यूरो, गैस्ट्रो व क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग समेत 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में लगी हुई है.