राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जनवरी महीने में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी ने एक बयान दिया था, जिसको लेकर अब दिल्ली पुलिस उनके घर पर पहुंची। राहुल गांधी ने कहा था कि अब भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है।
पुलिस के इस एक्शन के बाद कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है। एक-एक कर कई कांग्रेस नेता उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। पवन खेड़ा, अशोक गहलोत, शक्ति सिंह गोहिल, अभिषेक मनु सिंहवी और जयराम रमेश राहुल के आवास पर पहुंच गए हैं। हालांकि पुलिस ने पवन खेड़ा को पहले घर के अंदर जाने से रोक दिया था, लेकिन बाद मे उन्हें परमिशन दे दी गई।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस आखिर राहुल से 45 दिन बाद क्यों पूछताछ करना चाहती है। अगर वे इतना चिंतित हैं, तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए। उधर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आखिर दिल्ली पुलिस की हिम्मत कैसे हो गई कि वे राहुल के घर तक पहुंच गए।
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि कई महिलाओं ने बयान दिया है लेकिन उन्हें कंपाइल करने में समय लगेगा। इसी कारण आज भी राहुल गांधी ने बयान दर्ज नहीं करवाया। पुलिस जल्द से जल्द उनका बयान दर्ज करने की कोशिश करेगी।
बता दें कि राहुल ने 30 जनवरी को श्रीनगर में कहा था, कई महिलाएं मुझसे मिलने आई थीं। वे रो रही थीं और इमोशनल थीं। उनमें से कुछ ने कहा कि उनके साथ रेप हुआ है, मोलेस्टेशन हुआ है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं पुलिस को इस बारे में बताऊं। तो उन्होंने कहा कि राहुल जी हम बस आपको बताना चाहते थे। पुलिस को इस बार में मत बताइए, वर्ना हमें और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।