नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड 19 को लेकर देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि भारत के 78 जिलों में बीते 14 दिनों में कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण का नया मामला नहीं आया है। इनमें 9 राज्यों के 33 नए जिले जुड़े हैं।
आपको बता दें कि देश में लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई है। अभी तक पांच लाख से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी की सरकार से मांग : लॉकडाउन में बढ़ी बेरोजगारी संकट से निपटने को हर परिवार को मिलें 7,500 रूपए
इसके साथ ही पीपीई किट से लेकर वेंटिलेटर और कोविड समर्पित अस्पतला की संख्या बढ़ाई गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि गुरुवार सुबह नौ बजे तक देश में कोरोना वायरस के कुल 5,00,542 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
आईसीएमआर ने कहा कि कुल 4,85,172 व्यक्तियों के परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से गुरुवार सुबह तक 21,797 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
इस बीच, देश में रैपिड टेस्टिंग को रोका गया है। आईसीएमआर ने राज्यों से कहा कि चीनी किट में खामियां हो सकती हैं, इसलिए अभी रैपिड टेस्ट रोके जाएं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 681 लोगों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटों में नोवेल कोविड 19 के 1,400 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है।
इसके अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह आ चुके हैं।