नई दिल्ली: हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हैवानियत की घटना पर देश भर में गुस्सा है, इस मुद्दे की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई देगी, यह मुद्दा लोकसभा में कांग्रेस सांसद रेवंता रेड्डी उठाएंगे, इससे पहले संसद परिसर में गांधी की मूर्ति के पास सांसद प्रदर्शन करेंगे, इस मसले पर पीड़ित परिवार से मिलकर लौटे केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बलियान ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश करूंगा।
उधर हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या जैसी वीभत्स घटना के पांचवें दिन रविवार को डॉक्टर के घर के पास तनाव पैदा हो गया, क्योंकि स्थानीय लोगों ने राजनेताओं, पुलिस और मीडिया को इलाके में घुसने से रोक दिया। हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में जहां दरिंदगी की भेंट चढ़ी युवती का घर है, वहां रिहायशी इलाके के नक्षत्र विला के गेट पर एक बोर्ड टंगा हुआ था, जिस पर लिखा था, कोई सहानुभूति नहीं, केवल कार्रवाई और न्याय।
लोगों की मांग, हत्यारों को फांसी दो
इस घटना ने देशभर के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। घटना को लेकर सड़क से लेकर संसद तक लोगों में आक्रोश दिखा। लोगों ने डॉक्टर के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। सोशल मीडिया पर लोग इस मामले की तुलना राजधानी दिल्ली के निर्भया गैंगरेप मामले से कर रहे हैं। निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन मामला अभी तक पुर्नविचार याचिकों में लटका है। इस घटना के बाद लोग तत्काल सार्वजनिक तौर पर फांसी देने की मांग कर रहे हैं।