नई दिल्ली: दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन पर रिश्वत देने का आरोप लगाने वाले कथित बयान को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बगैर शर्त माफी मांग ली है। कपिल मिश्रा ने वर्ष 2017 में आरोप लगाया था कि सत्येन्द्र जैन ने उनके सामने सीएम केजरीवाल को दो करोड़ रुपये की रिश्वत की रकम दी थी।
इस बाबत सत्येन्द्र जैन द्वारा कपिल मिश्रा के खिलाफ अदालत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
राउज एवेन्यू स्थित अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा की अदालत के समक्ष मिश्रा की तरफ सें माफीनामा दाखिल किया गया। वहीं शिकायतकर्ता स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने मिश्रा के माफीनामे को स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार पर लगाई फटकार, जानिए पूरा मामला
सतेन्द्र जैन की तरफ से अदालत में कहा गया कि अगर कपिल मिश्रा न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश होकर माफीनामा संबंधित अपने बयान दर्ज कराते हैं तो वह भी अपनी शिकायत वापस लेने को तैयार हैं।
इसके बाद कपिल ने अदालत में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने वर्ष 2017 में कहे अपने कथन को अपनी गलती बताया और शिकायतकर्ता सतेन्द्र जैन से इसके लिए माफी मांगी। इसके बाद जैन ने अपनी शिकायत वापस ले ली। साथ ही अदालत ने भी मामले को बंद कर दिया।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने वर्ष 2017 में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर सतेन्द्र जैन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके सामने दो करेाड़ रुपये सीएम केजरीवाल को दिए थे। इस प्रेसवार्ता में मिश्रा ने कहा था कि जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए जमीन को लेकर 50 करोड़ रुपये का सौदा किया था।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: सूर्यकुमार यादव ने मैच जिताने के बाद दिखाया ऐसा Attitude, ट्विटर पर बने हीरो – देखें पूरा Video
यह रकम उसी का एक हिस्सा थी। वहीं, कथिततौर पर कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि सत्येंद्र जैन कुछ ही दिन में जेल जाएंगे। इस मामले में जहां मिश्रा की तरफ से वकील वैभव यादव ने पैरवी की, वहीं शिकायतकर्ता सतेन्द्र जैन की तरफ से वकील अश्विनी कुमार दुबे ने इस मामले में पक्ष रखा।