पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के री मतदान आज सोमवार को शाम 5 बजे समाप्त हो गया है, हालांकि की नतीजे 10 नवंबर को आएंगे लेकिन सर्वे और टीवी चैनलों के एग्ज़िट पोल आ गए है जिसमें नीतीश कुमार की सरकार जाती हुई दिख रही है जबकि महागठबंधन को बढ़त मिलती नज़र आ रहीं है।
रिपब्लिक – जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 91-117 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि महागठबंधन को 138 सीटें मिल सकती हैं जो कि बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या हुई दुगनी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर, 1989 को हुआ था। उनकी उम्र अभी 30 साल है, लेकिन सोमवार को तेजस्वी जन्मदिन मनाने जा रहे हैं, जिसके बाद उनकी उम्र 31 साल हो जाएगी।
10 नवंबर को आने वाले नतीजों के बाद तेजस्वी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के समय 31 साल के होंगे। वह पूरे देश में किसी भी राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
टाइम्स नाऊ-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार भी कांटे की टक्कर होती दिख रही है. एनडीए को जहां 104-128 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं महागठबंधन को 108-131 सीटें. एलजेपी को 1-3 सीटें मिल सकती हैं।
टाइम्स नाऊ-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 116 सीटें मिल सकती हैं वहीं महागठबंधन के खाते में 120 सीटें जा सकती हैं चिराग पासवान की पार्टी एलजीपी को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है जबकि अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 55.69 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। दूसरे चरण के तहत 94 सीटों पर मंगलवार 3 नवंबर को हुए मतदान 55.70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
ये भी पढ़ें: क्या बाइडेन को जीत की बधाई नहीं देंगे ट्रंप? टूट सकती है अमेरिका की 124 साल पुरानी परंपरा
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 55.22% मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 56.66 फीसदी मतदान हुआ था।