देश के गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों कश्मीर दौरे पर हैं। बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के बारामूला पहुंचे और लोगों को संबोधित किया। जनसभा को सम्बोधित कर रहे अमित शाह ने पास के मस्जिद में जारी अजान के लिए अपना भाषण बीच में ही रोक दिया था। शाह तीन दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। मंगलवार को उन्होंने राजौरी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
अजान खत्म होने के बाद शाह ने लोगों से पूछा, समय था प्रार्थना था, अब समाप्त हो गई है। क्या मैं अब बोलना चालू करूं। इतना ही नहीं जनसभा को शुरू करने से पहले अमित शाह ने पोडियम पर लगे बुलेटप्रूफ ग्लास को हटाने का आदेश दिया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले यह आतंकी हॉटस्पॉट था, अब यह टूरिज्म हॉटस्पॉट है। जम्मू-कश्मीर में बढ़ते पर्यटन ने यहां कई युवाओं को रोजगार दिया है। घाटी में चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने का काम पूरा होते ही जम्मू-कश्मीर में पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव होंगे।
जनसभा अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 1947 से 2014 तक सिर्फ चार मेडिकल कॉलेज बने और 2014 से 2022 तक 9 कॉलेज बनाए गए हैं। तीन परिवारों के शासन में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को घुसने नहीं दिया।