बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी 9 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। मूवी को फैन्स से मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं। अब खबर है कि रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर ही यह फिल्म वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी एचडी प्रिंट में लीक हुई है। इस फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म है जो कोरोना महामारी के दौरान ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने पहली बार ट्रांसजेंडर का रोल किया है। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। यह साल 2011 में तमिल की सुपरहिट फिल्म कंचना का हिंदी रीमेक है।
फिल्म के नाम को लेकर हुआ था विवाद:
रिलीज से पहले फिल्म लक्ष्मी काफी विवाद में रही है। फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। पहले फिल्म का नाम लक्ष्मी बम था, जिसे विरोध के बाद लक्ष्मी किया गया। हाल ही में अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति नजरिया बदलने की अपील की थी।
उन्होंने कहा था, ‘नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। आइए जेंडर स्टीरियोटाइप को खत्म करें और लाल बिंदी लगाकर तीसरे जेंडर के लिए अपना सपोर्ट बढाएं। यह लाल बिंदी समान प्यार और सम्मान की प्रतीक है।’
ये भी पढ़ें: Covid-19: कोरोना को शरीर में प्रवेश से रोकने वाले यौगिकों का चला पता
कई सेलेब्स ने अक्षय के इस अपील को सपोर्ट किया और उन्होंने लाल बिंदी के साथ फोटो शेयर कर ट्रांसजेंडर समुदाय का सपोर्ट किया। बता दें कि पहले लक्ष्मी मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टालनी पड़ी थी।