किसान आंदोलन के बाद केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है। 40 सेकेंड के वीडियो में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक कहते हैं कि मुझे डर है कि ये कहीं कोई खुराफात न करा दें, जैसे- राम मंदिर पर कोई विस्फोट करा दें, किसी बीजेपी के आदमी को मरवा दें।
वायरल वीडियो में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक कहते हैं कि मुझे ये डर है कि ये कहीं कोई खुराफात न करा दें। जैसे राम मंदिर में विस्फोट न करा दें, किसी बीजेपी नेता को न मरवा दें। ऐसे काम करा सकते हैं, वह इसमें सक्षम हैं। जो पुलवामा करा सकता है, वह कुछ भी करा सकता है। उनको बिल्कुल परवाह नहीं है पार्लियामेंट की, तुम बोलते रहो। वह गलत रास्ते पर हैं। उनके लिए बेस्ट है कि वह अभी छोड़कर चले जाएं। हारकर जाएंगे तो क्या बहुत अच्छा रहेगा। मैं गारंटी देता हूं कि ये 2024 में कामयाब नहीं होंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व राज्यपाल सत्यापाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पुलवामा हमला जानबूझ के कराया गया था। पूर्व राज्यपाल ने तर्क दिया था कि उन्हें पुलवामा हमले पर चुप रहने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा था कि CRPF के काफिले ने अपने लोगों को ले जाने के लिए विमान मांगे थे, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इनकार कर दिया। 2019 में जब हमला हुआ तब मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।
बता दें कि गोवा और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन के उपरांत बीजेपी और पीएम मोदी के सबसे बड़े आलोचक बनकर सामने आ रहे हैं। लगातार विभिन्न मंचों के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की आलोचना करते दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने साफ मना कर दिया कि 2024 में वह किसी भी दल के साथ जाएंगे परंतु वह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार करेंगे।