राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीबी शहर नोएडा में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को अब पूरा देश जानता है। इन दिनों सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच सीमा हैदर पर एटीएस ने शिकंजा कसा है।
एटीएस की टीम ने पाकिस्तानी निवासी सीमा हैदर को हिरासत में ले कर गुप्त स्थान पर सीमा हैदर से एटीएस ने पूछताछ शुरू कर दी है। सीमा हैदर शुरू से ही एटीएस के राडार पर थी, वह नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत आई। अब एटीएस की टीम व्हाट्सएप चैट और तमाम सबूतों के आधार पर आगे की पूछताछ करेगी।
नवभारत टाइम्स खबर के मुताबिक सीमा के चाचा के पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार होने का पता चला है। इसके अलावा सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सेना में है। ऐसे में सीमा हैदर का जुड़ाव कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से तो नहीं है? इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए यूपी एटीएस की पूछताछ चल रही है। रबूपुरा स्थित सचिन के आवास पर यूपी एटीएस की टीम सादी वर्दी में पहुंची थी। उसे अपने साथ लेकर चली गई।
गौरतलब है कि सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और नेपाल के रास्ते भारत आने के बाद लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लोग उसके इस तरह भारत पहुंचने को लेकर सवाल खड़ा कर रहे थे, कई सोशल मीडिया यूजर्स में पांचवी पास होने के बाद उसके फराटेदार इंग्लिश बोलने को लेकर शक के घेरे में लगातार विभिन्न प्रश्न खड़ा कर रहे थे।
बता दें कि सीमा पबजी गेम के जरिए नोयडा निवासी 24 साल के सचिन मीणा से दोस्ती की और दोस्ती के प्यार में बदलते ही नेपाल के काठमांडु में आकर सचिन से शादी कर ली। सीमा के चार बच्चे हैं। उनका पति गुलाम हैदर दुबई में नौकरी करता है। पांचवी तक पढ़ी महिला कराची से बच्चों को लेकर नेपाल आती है और वहां से नोयडा पहुंच जाती है। सीमा फर्राटेदार उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी बोलती हैं।