इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने हिंदू राष्ट्र की चर्चाओं के बीच मुस्लिम राष्ट्र की मांग छेड़ दी है। उन्होंने रविवार को कहा, जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। क्या होगा अगर कल हमारे युवा मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगें।
मौलाना तौकीर रजा खां ने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू राष्ट्र की मांग करना दुरुस्त है, तो फिर खालिस्तान की मांग भी जायज है। अगर आप हिंदू राष्ट्र की मांग करोगे और कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो खालिस्तान की मांग करने वालों पर देशद्रोह के मुकदमे क्यों दर्ज किए जाते हैं। हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अगर खालिस्तान की मांग गलत है।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र कहां और आगे बोला कि क्योंकि उन्होंने ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की ओर से खालिस्तान की हालिया मांगों की निंदा की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा अक्सर उन लोगों का समर्थन किया जाता है जो मुसलमानों को मारते हैं।
तौकीर रजा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने मुस्लिम लड़कियों को फंसाया है। एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए तौकीर रजा ने कहा कि देशभर में 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को जबरन हिंदू बनाया गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाते हुए मौलाना तौकीर रजा ने पूछा कि बुलडोजर से सिर्फ मुस्लिमों को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मौलाना ने विवादित टिप्पणी की है। इसके पहले भिवानी में हुई मुस्लिम युवको की मौतों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर देश में लाठी से शासन होने जा रहा है, तो मुसलमानों के पास भी लाठी है जो कमजोर भी नहीं हैं। इसके पहले भी मौलाना तौकीर रजा कई ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं।