मेघालय के चुनाव नतीजे चौकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। जहाँ एक तरफ TMC के चुनाव से कांग्रेस को भारी नुकसान झेलना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ NPP ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहासिक जीत हासिल की। हालांकि कोई भी दल बहुमत पार नहीं कर पाई।
मेघालय में जहाँ CM कोनराड संगमा को बड़ी जीत हासिल हुई तो वहीं दूसरी तरफ उनके के बड़े भाई दिग्गज नेता जेम्स संगमा मामूली वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए हैं। वे दादगेंर विधानसभा सीट से मैदान में उतरे थे। वे मेघालय कैबिनटे में मंत्री हैं और कोनराड के बाद नेशनल पीपल्स पार्टी के सबसे कद्दावर नेता हैं। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रूपा एम मारक ने इस सीट पर जीत हासिल की है।
पहली बार चुनाव लड़ रही तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रूपा एम मारक ने जेम्स सांगमा हराकर हर किसी को चौंका दिया। जेम्स सांगमा सिर्फ 18 सीटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं। जेम्स को 15684 वोट मिले हैं, जबकि टीएमसी उम्मीदवार रूपा मारक को 15702 वोट मिले।
मेघालय सरकार में बिजली के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, वन एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं जनसंपर्क, कानून, कराधान, पंजीकरण एवं स्टाम्प विभाग संभाल रहे जेम्स पंगसांग कोंगकाली की राजनीतिक साख दांव पर थी। जेम्स पीके संगमा मेघालय के सबसे धनी मंत्रियों में से एक हैं, जिनकी की संपत्ति में 568 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। उनकी सम्पत्ति साल 2018 में 7 करोड़ रुपये से बढ़कर साल 2023 में 53 करोड़ रुपये हो गई।