हरियाणा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मंगलवार को राजस्थान पुलिस के लगभग 30 से 40 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये मामला हरियाणा में दो लोगों (जुनैद और नासिर) को अगवा करने और उनकी हत्या से जुड़ा है।
जुनैद-नासिर मर्डर केस के एक आरोपी श्रीकांत की मां की शिकायत पर हरियाणा पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अपनी शिकायत में श्रीकांत की मां दुलारी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान पुलिस ने श्रीकांत की तलाश करते हुए श्रीकांत की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की।
FIR में लिखा गया है कि राजस्थान पुलिस के 30-40 कर्मी आए और घर में घुसकर मारपीट की। उन्होंने न सिर्फ गंदी-गंदी गालियां दी बल्कि प्रार्थी के दो बेटे विष्णु और राहुल को जबरन उठा ले गए। मारपीट के कारण श्रीकांत की गर्भवती पत्नी की हालत खराब हो गई और उसके पेट में बच्चे की मौत हो गई।
नूंह के SP वरुण सिंगला ने बताया- इस केस में चोट और मिसकैरेज की धाराएं लगाई गई हैं। शिकायत में कहा गया है कि 30-40 लोग थे, उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद केस में आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी।
जनसत्ता के अनुसार नासिर-जुनैद की हत्या के आरोप में नामजद लोकेश सिंगला, रिंकू सैनी और श्रीकांत हरियाणा पुलिस के इन्फॉर्मर हैं। इसका खुलासा मंगलवार को हुआ। ये तीनों हरियाणा पुलिस के साथ गो तस्करी के मामले में रेड के वक्त जाते थे। इन तीनों के अलावा मोनू मानेसर और अनिल को इस केस में नामजद किया गया है।