राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को चार साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार साल की उपलब्धियों को गिनाया। इसके साथ ही गहलोत ने एलान किया कि आने वाले अप्रैल से बीपीएल परिवारों को साल में 12 सिलेंडर पांच सौ रुपए प्रति सिलेंडर की दर से दिए जाएंगे।
उन्होंने आखिरी ट्वीट में ये भी जानकारी दी कि ‘राज्य में इस योजना को लागू करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है’। साथ ही, सीएम गहलोत ने ये भी ऐलान किया कि ‘इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को रसोई के सामान की किट उपलब्ध कराने के लिए भी योजना बनाई जाएगी’।
गहलोत ने आरोप लगाया कि उज्ज्वला योजना के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के साथ नाटक किया। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा एलपीजी कनेक्शन दे रहे हैं, चूल्हा दे रहे हैं।आज वे टंकियां खाली पड़ी रहती हैं कोई ले ही नहीं रहा, क्योंकि 400 रुपये से 1040 रुपये कीमत हो गई है सिलेंडर की।
उन्होंने कहा कि पहले लोग प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से डरते थे, लेकिन अब ये एजेंसियां खुद यह सोचकर डरती हैं कि ऊपर से आगे क्या आदेश आएगा।
आपको बता दें कि अभी घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 1040 रुपये तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो आगामी बजट में इससे जुड़ा प्रस्ताव पेश करेंगे और फिर पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा। गहलोत ने कहा कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल 2023 से लागू करेगी।