आखिर 36 साल का लंबा इंतजार और 16 साल की कड़ी मेहनत के बाद अर्जेंटीना और लियोन मेसी वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में कप्तान लियोनल मेसी के शानदार प्रदर्शन और गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज के सनसनीखेज सेव के दम पर अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया।
फाइनल मुकाबले में पेनाल्टी कॉर्नर पर लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिलाई थी। इसके बाद एंजल डि मारियो ने तूफानी गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त दिला थी, लेकिन दूसरे हाफ में किलियन एम्बाप्पे ने फ्रांस की तरफ से शानदार खेल दिखाया और लगातार दो गोल किए। इसके बाद एक्सट्रा टाइम में स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। फिर पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने कभी ना भूलने वाली जीत दर्ज की।
कतर का लुसैल स्टेडियम रविवार को फुटबॉल के एक एतिहासिल मैच का गवाह बना। पेनल्टी शूटआउट तक चले मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया। दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में एक लियोनल मेसी और युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया। मेसी ने दो तो एम्बाप्पे ने तीन गोल दागे।
PM नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी, राहुल गाँधी समेत कई अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर दिया बधाई। PM नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैच में से एक माना जाएगा। अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन बनने की बधाई हो, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दमदार घेल दिखाया। अर्जेंटीना-लियोनेल मेसी के भारत में मौजूद लाखों फैन्स भी इस जश्न में शामिल हुए।