गुजरात की एक चुनावी रैली में गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना गया है। गौरतलब है कि एक रैली के दौरान गृहमंत्री ने कहा था कि 2002 की हिंसा के साजिशकर्ताओं को सबक सिखाया गया था। इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना गया है।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर गौर करने और कानूनी राय लेने के बाद निर्वाचन आयोग ने निष्कर्ष निकाला कि ‘‘उपद्रवियों’’ के खिलाफ कार्रवाई करने का जिक्र करना चुनाव संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं था।
25 नवंबर को एक रैली में प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा था कि भाजपा सरकार ने 2002 में दंगाइयों को सबक सिखाया था। शाह के बयान के बाद सेवानिवृत्त नौकरशाह ईएएस सरमा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि गृहमंत्री के भाषण ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
गुजरात में वर्ष 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।