दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों का ऐलान हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने लगभग बहुमत हासिल कर ली है। वहीं भारतीय जनता पार्टी 15 साल बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर हुई है। इसके अलावा कांग्रेस की बात करें तो उसके उम्मीदवार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है। लेकिन अबुल फज़ल से कांग्रेस की अरीबा ने खान ने शानदार जीत हासिल की है।
अरीबा ने आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे वाजिद खान को मात दी है। अरीबा खान ओखला के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी हैं। यह सीट विधायक अमानतुल्लाह खान के विधानसभा क्षेत्र के तहत आती है।
बता दें कि अरीबा के पिता व कांग्रेस नेता आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, उनके 2 सहयोगी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि आसिफ खान ने भरे मोहल्ले में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को न सिर्फ भद्दी-भद्दी गालियां दीं थी, उनके साथियों ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई और धक्कामुक्की भी की थी। हालांकि ये मामला अभी कोर्ट में है।