राजधानी दिल्ली में भूकंप के हल्क झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। राजधानी में करीब साढ़े नौ बजे झटके लगे। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन के पांच किमी अंदर था। पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके लगे हैं।
भूकंप के झटके हल्के रहे इसलिए ज्यादा लोगों को इसकी भनक नहीं लगी लेकिन राजधानी और एनसीआर में लगातार आ रहे ये भूकंप के झटके अच्छे संकेत नहीं हैं। दिल्ली संवेदनशील इलाकों में माना जाता है, ऐसे में यहां पर तेज तीव्रता का भूकंप भारी तबाही मचा सकता है। जानकार मानते भी हैं कि आने वाले सालों में एक बड़ा भूकंप आने की संभावना है। ऐसे में लोगों के मन में एक डर बना रहता।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इससे पहले 12 नवंबर को रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप नेपाल में शाम 7.57 बजे के करीब 10 किमी की गहराई पर और उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किमी दक्षिण-पूर्व में आया था। भूकंप के झटके उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे।