आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मालिश कराते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इधर वीडियो वायरल होने के बीजेपी अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गयी है। भाजपा ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है, तो जैन की कानूनी टीम ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ तिहाड़ जेल में गैरकानूनी गतिविधि का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह, मिजिंदर सिंह सिरसा एंड तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा- सत्येंद्र जैन ने न केवल दिल्ली जेल अधिनियम, 2000 के विभिन्न नियमों और धाराओं का उल्लंघन किया बल्कि एक बहुत ही गलत संदेश देने करने का प्रयास किया है।
बता दें कि ईडी ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। इससे पहले अप्रैल महीने में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी। जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई और कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया। इसके बाद से ही वह तिहाड़ जेल में बंद है।