पाटीदार नेता और बीजेपी की टिकट पर वीरमगाम से चुनाव लड़े हार्दिक पटेल को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक पटेल को शर्तों के साथ अगले एक साल के लिए मेहसाणा में प्रवेश की अनुमति दी है। 2015 के पाटीदार आंदोलन से निकले हार्दिक पटेल कोर्ट की रोक के चलते लंबे समय से मेहसाणा नहीं जा पा रहे थे।
बीजेपी में शामिल हो चुके हार्दिक पटेल पर कई केस दर्ज हैं। 2015 में उन्होंने जो पाटीदार आंदोलन शुरू किया था, उस वजह से उन पर कई धाराओं में केस दर्ज हुए। उसी कड़ी में एक केस बीजेपी नेता ऋषिकेश पटेल से भी जुड़ा हुआ था। आरोप था कि हार्दिक पटेल और उनके साथियों ने ऋषिकेश के दफ्तर में तोड़फोड़ की थी। अब उसी केस में गुजरात हाई कोर्ट ने हार्दिक पटेल को बड़ी राहत दे दी है।
बता दें कि हार्दिक पटेल को वीरमगाम सीट से भाजपा ने टिकट दिया है, जहां से चुनाव जीतना हार्दिक पटेल के लिए जरूरी है। इस सीट के इतिहास पर नजर डालें तो यहां बारी -बारी से जनता कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा को मौका देती रही है। हालांकि 2012 विधानसभा चुनाव के बाद यहां कांग्रेस का कब्जा है। जानकारों के अनुसार हार्दिक पटेल को इस सीट पर जीतकर दिखाना होगा जिससे उनका भावी सियासी कद भी ऊंचा हो जाएगा।